Delhi Budget 2020: कोरोना से मुकाबले के लिए 50 करोड़ की व्यवस्था, नए अस्पतालों के लिए 724 करोड़

197

दिल्ली न्यूज़ 24 रिपोर्टर।ऑनलाइन डेस्‍क

दिल्ली सरकार ने सोमवार को 2020-21 के लिए अपना 65000 करोड़ का बजट पेश किया। इस बजट में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार, कोरोना से निपटने के लिए इस साल के लिए सरकार ने तीन करोड़ की राशि दी है। जबकि अगले वित्त वर्ष के लिए कुल 50 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने नए अस्पतालों के लिए 724 करोड़ और 365 करोड़ रुपये मोहल्ला क्लीनिक के लिए दिए हैं। बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया है। मेट्रो और परिवहन सेवाएं भी बंद हैं।

दिलशाद गार्डन की महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर भी पीड़ित

राजधानी में रविवार को कोरोना के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। इन पीड़ितों में एक डॉक्टर भी शामिल हैं जिन्होंने दिलशाद गार्डन की कोरोना से पीड़ित महिला का इलाज किया था। शुरुआत में तबीयत खराब होने पर इन्हीं डॉक्टर की क्लीनिक पर महिला इलाज कराने के लिए गई थी। पीड़ित डॉक्टर को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दिल्ली में किसी डॉक्टर के कोरोना से पीड़ित होने का पहला मामला है। दो अन्य मरीज घिटोरनी व उत्तरी दिल्ली के राणा प्रताप बाग के रहने वाले हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.