बठिंडा (सोनू टूटेजा/कमल कटारिया)। कर्फ्यू के दौरान भी नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सभी जिलों व राज्यों के बार्डर रास्ते बंद पड़े हैं व कदम-कदम पर नाके लगे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद नशा तस्कर पंजाब व हरियाणा का बार्डर पार कर दिल्ली से हेरोईन की खेप लेकर आ रहे है। ताजा मामला बठिंडा का है जहां ज़िला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से हेरोइन लेकर आ रहे 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार एस.टी.एफ टीम ने बूटा सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी सुखपीर रोड़ गली नंबर 29/7 व देवी शरण निवासी प्रताप नगर, काला सिंह पुत्र हाकम सिंह, सोनू पुत्र गुरमीत सिंह निवासी सुरखपीर रोड़ बठिंडा को नंदगढ़ गांव के नज़दीक से नाकाबंदी दौरान उस समय गिरफ्तार किया जब उक्त आरोपी वरना कार नंबर पी.बी 03 बी.सी 0152 में सवार होकर दिल्ली के किसी नशा तस्कर से हेरोइन खरीद कर लाए थे जिन्हें रोक कर तलाशी ली तो उक्त आरोपियों के कब्जे से 262 ग्राम हेरोईन बरामद हुई।
जिक्रयोग है कि आरोपी बूटा सिंह पेशेवर तस्कर है जिसके खिलाफ नशा तस्करी, लूटपाट,जाली जमानतें करवाना, जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। जिक्रयोग है कि बूटा सिंह जिसने नशा तस्करी कर करोड़ो की प्रॉपर्टी बना रखी है ज़िला पुलिस को ऐसे पेशेवर नशा तस्कर की प्रापर्टी जब्त करनी चाहिए। दूसरी ओर उक्त आरोपीयों के खिलाफ सबंधित थाना नंदगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
बठिंडा की ख़बरों की कवरेज़ के लिए सम्पर्क करें।
सोनू टुटेजा, रिपोर्टर, दिल्ली न्यूज़ 24 (मोबाइल: 76268-82780)