29 नवंबर को आयोजित होगी कैट परीक्षा, देखें एग्जाम फॉर्मेट के जुड़े 10 इंपॉर्टेंट प्वाइंट्स

100


देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित 20 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) और अन्य कॉलेजों में मैनेजमेंट में पीजी कोर्सेस में इस सत्र में दाखिले के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानि सीएटी या कैट 2020 का आयोजन इस रविवार, 29 नवंबर को किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर जरूरी निर्देश और कोविड-19 महामारी को देखते हुए आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध में नोटिस परीक्षा आयोजक संस्थान द्वारा पहले ही जारी किये जा चुके हैं। कैट 2020 परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि को तीन पालियों में किया जाएगा, जो कि जो कि सुबह 8.30 बजे, दोपहर 12.30 बजे और शाम 4.30 बजे शुरू होंगे। परीक्षा की तैयारियों के बीच आइए कैट 2020 एग्जाम फॉर्मेट से जुड़े 10 इंपॉर्टेंट प्वाइंट्स को जानते हैं:-


कैट 2020 परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा।
कैट 2020 नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कंप्यूटर माउस से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस (एमसीक्यू) के सही विकल्प का इस्तेमाल करना होगा। कंप्यूटर के कीबोर्ड का इस्तेमाल करने से सिस्टम लॉक हो जाएगा।


परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न एमसीक्यू होंगे, हालांकि कुछ नॉन-एमसीक्यू भी होंगे।
नॉन-एमसीक्यू प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों स्क्रीन पर दिये गये वर्चुअल की-बोर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।


उम्मीदवार वर्चुअल कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
पीडब्ल्यूडी कटेगरी के उम्मीदवारों को 13 मिनट और 20 सेकेंड का अतिरिक्त समय प्रति सेक्शन दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को आंसरिंग के समय ‘सेव एण्ड नेक्स्ट’, क्लियर रिस्पांस और मार्क फॉर प्रिव्यू विकल्पो का इस्तेमाल करना होगा।
स्क्रीन की दायीं तरफ पैनल में उम्मीदवार द्वारा अटेम्प्ट किये गये क्वेश्चंस का स्टेटस प्रदर्शित होगा।


कैट 2020 एग्जाम की समाप्ति पर उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान इस्तेमाल की गयी रफ-शीट कैट इन्वीजिलेटर को सबमिट करनी होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.