दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें

127


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आयोग द्वारा सेंट्रल रीजन के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, @ ssc-cr.org पर जारी किये गये। जो उम्मीदवार एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली दिल्ली पुलिस लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, वे अपना एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल एडमिट कार्ड 2020 आयोग के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल (एग्जीक्यूटिव) पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच किया जाना है।

एसएससी सेंट्रल रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर कैंडिडेट्स अलर्ट सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण, जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म-तिथि और एग्जाम सिटी भरकर सबमिट करें। इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लें।

कंप्यूटर आधारित होगी पेपर 1 परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस में मेल और फीमेल कॉन्सटेबल के 5836 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 1 अगस्त 2020 को जारी की गयी थी। आवेदन की प्रक्रिया 7 सितंबर तक चली थी। इसके बाद अब चयन प्रक्रिया के अनुसार पहले चरण पेपर 1 की परीक्षा का आयोजन किया 27 नवंबर से किया जाना है। पेपर 1 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसमें जनरल नॉलेज/करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, कंप्यूटर फंडामेंटल, एसएस वर्ड/एक्सेल, कम्यूनिकेशन, इंटरनेट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउजर आदि से सम्बन्धित कुल 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए निर्धारित समय 90 मिनट है। परीक्षा में 0.25 निगेटिव मार्किंग भी होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.