10 दिनों में घट गए 1268 कंटेनमेंट जोन, कम हो रहे संक्रमण के मामले

95


दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही तेजी से कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी गिरावट आ रही है। बृहस्पतिवार को राजस्व विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिनों में 1268 कंटेनमेंट जोन कम हो गए हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली में 5152 कंटेनमेंट जोन थे। इससे पहले 15 दिसंबर की रिपोर्ट में दिल्ली में 6420 कंटेनमेंट जोन थे। अब तक दिल्ली में 15,026 कंटेनमेंट जोन बन चुके है। इनमें से 9874 डी-कंटेन कर दिए गए। 21 जून के बाद दिल्ली में अब तक 14,692 कंटेनमेंट जोन बन गए है।

बता दें कि 21 जून का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यही वह तारीख है जिन दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बैठक बुलाकर दिल्ली में बड़े स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की बात कही थी। मंत्रालय ने कहा था कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बड़े स्तर पर बनाए जाने की जरूरत है। दिल्ली सरकार ने भी इस प्रक्रिया का समर्थन किया। जिससे दिल्ली में बड़े स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। दिल्ली में अब सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन दक्षिणी पश्चिमी जिले में 1188 और सबसे कम शाहदरा जिले में 117 हैं।


जिला अनुसार कंटेनमेंट जोन की संख्या

उत्तरी जिला-344
नई दिल्ली-208
उत्तर पश्चिमी-488
दक्षिण पश्चिमी
1188
पश्चिम-453
दक्षिण पूर्वी-703
दक्षिण-838
शाहदरा-117
पूर्वी-146
उत्तर पूर्वी-124
मध्य-543
1063 नए मामले, 37 मरीजों की मौत


दिल्ली में तीन दिन बाद गुरुवार को 1063 नए मामले आए। वहीं, संक्रमण दर 1.18 फीसद रही। वहीं पिछले 24 घंटे में 1120 मरीज ठीक हुए और 37 मरीजों की मौत हो गई। इस तरह पिछले 10 दिन में मृत्यु दर 2.62 फीसद रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल छह लाख 20 हजार 681 मामले आ चुके हैं। इसमें से छह लाख दो हजार 388 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मृतकों की संख्या 97.05 फीसद हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 10,384 हो गई है।


इस वजह से कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.67 फीसद है। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 7909 है। इसमें से 2813 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 76 व कोविड हेल्थ सेंटर में 19 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या चार हजार से घटकर 3938 रह गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.