10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित, पढ़ें पूरी जानकारी

96


पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने मार्च 2021 में आयोजित की जाने वाली रेगुलर और ओपन स्कूलों के कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें जारी कर दी है। इसे लेकर पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, बिना विलंब शुल्क के बोर्ड परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर, 2020 है। वहीं, 2 हजार रूपये विलंब शुल्क के साथ 22 जनवरी तक भुगतान किया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर तारीखों की जांच कर सकते हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

बिना विलंब शुल्क के चालान बनाने की अंतिम तिथि : 1 दिसंबर 2020


500 रूपये विलंब शुल्क के साथ चालान बनाने की अंतिम तिथि : 15 दिसंबर 2020

1000 रूपये विलंब शुल्क के साथ चालान बनाने की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2020


2000 रूपये विलंब शुल्क के साथ चालान बनाने की अंतिम तिथि : 15 जनवरी 2021


बिना विलंब शुल्क के चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 10 दिसंबर 2020


500 रूपये विलंब शुल्क के साथ चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 21 दिसंबर 2020


1000 रूपये विलंब शुल्क के साथ चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 1 जनवरी 2021

2000 रूपये विलंब शुल्क के साथ चालान के माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 22 जनवरी 2021


बता दें कि PSEB कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का शुल्क 800 रुपये निर्धारित है। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के लिए 100 रुपये अतिरिक्त और प्रत्येक एडिशनल सब्जेक्ट के लिए 350 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, 12वीं बोर्ड परीक्षा का शुल्क 150 रुपये प्रत्येक प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के साथ 1,200 रुपये है और प्रत्येक एडिशनल सब्जेक्ट के लिए 350 रुपये निर्धारित है। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.