सोने के हाजिर भाव में आया उछाल, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए क्या हैं कीमतें

86


घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी का यह लगातार तीसरा दिन है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में 347 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से सोने की कीमत 48,758 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कीमतों में तेजी के चलते घरेलू स्तर पर सोने के भाव में यह बढ़त देखने को मिली। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 48,411 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने की तरह ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों में भी बुधवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी की कीमत में बुधवार को 606 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से चांदी का भाव 65,814 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो यहां बुधवार को सोने और चांदी दोनों में ही बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सोने का वैश्विक भाव 1,854 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक भाव 25.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ‘अमेरिकी राजकोष के सचिव नॉमिनी जेनेट येलन की बड़े खर्च के जरिए कोरोना वायरस जनित आर्थिक संकट से निपटने की योजना के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई है।’


सोने की घरेलू वायदा कीमतों में भी बुधवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम पांच फरवरी 2021 के सोने का भाव 0.24 फीसद या 117 रुपये की बढ़त के साथ 49,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, पांच अप्रैल 2021 के सोने का वायदा भाव इस समय 0.26 फीसद या 127 रुपये की तेजी के साथ 49,179 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.