सोने के भाव में भारी गिरावट, चांदी की कीमत में भी जबरदस्त कमी, जानें क्या रह गए हैं रेट

105


सोने एवं चांदी के दाम में शुक्रवार को भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में 614 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 49,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में यानी गुरुवार को सोने की कीमत 50,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। उल्लेखनीय है कि सोने के दाम में गुरुवार को भी जबरदस्त भाव कमी देखने को मिली थी। विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला।


हाजिर बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Spot Market)

हाजिर बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 1,609 रुपये टूटकर 67,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 69,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,889 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। दूसरी ओर चांदी की ट्रेडिंग 26.68 डॉलर प्रति औंस पर हो रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर में एक बार फिर मजबूती आने से सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।”

वायदा बाजार में सोने का भाव (Gold Price in Futures Market)


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 06:08 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 784 रुपये यानी 1.54 फीसद की गिरावट के साथ 50,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह अप्रैल, 2021 में अनुबंध वाले सोने का भाव 786 रुपये यानी 1.54 फीसद टूटकर 50,154 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वहीं, जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 555 रुपये की भाव कमी के साथ 50,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।


चांदी की वायदा कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 06:26 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1506 रुपये यानी 2.15 फीसद की गिरावट के साथ 68,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। मई, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 1,530 रुपये यानी 2.16 फीसद की टूट के साथ 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.