सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी, जानिए नई कीमत

61

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 19 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,826 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप यह गिरावट रही। इससे पहले शुक्रवार को सोना 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी 646 रुपये के लाभ के साथ 69,072 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, पिछले कारोबार में यह 68,426 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘सोने की वैश्विक कीमत और रुपये के मूल्य में सुधार के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 19 रुपये की गिरावट आई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,819 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 27.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। सोनवार को आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 72.61 रुपये प्रति डॉलर हो गया।


सोना वायदा कीमतों में गिरावट

उधर, वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 11 रुपये की गिरावट के साथ 47,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,814 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी


मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 735 रुपये की तेजी के साथ 69,852 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 735 रुपये की तेजी के साथ 69,852 रुपये प्रति किलो हो गयी। इसमें 12,977 लॉट के लिये कारोबार किया गया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.60 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.