लगातार तीसरे दिन 18 हजार से अधिक मामले, 24 घंटे में 97 की मौत

65


भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण के बीच संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, तमिनलाडु, केरल और कर्नाटक समेत आठ राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 18,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.12 करोड़ से अधिक हो गई है। देश में अब तक 2 करोड़ 9 लाख 89 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,599 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,29,398 पहुंच गई है। इस दौरान 97 और लोगों की मौतों के बाद कुल मृत्कों की संख्या 1,57,853 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,88,747 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,82,798 हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के उबरने की दर घटकर 96.91 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1.41 फीसद पर बनी हुई है। सक्रिय मामले बढ़कर 1,88,747 हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.68 फीसद है। इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 18,855 थी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक देश में 8 मार्च तक 22 करोड़ 19 लाख 68 हजार 271 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 5 लाख 37 हजार 764 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.