राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की आज है आखिरी तारीख, पढ़ें अपडेट

90


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) आज यानी कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद कर देगा। ऐसे में जिन छात्रों ने अभी भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आरबीएसई की आधिकारिक साइट के माध्यम से कक्षा 10, 12 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए अब तक लगभग 21 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। इनमें से 11.50 लाख छात्रों ने कक्षा 10 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 10.50 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने इसके पहले 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2020 तक रखी थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया था।

RBSE Board Exam 2021: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2021 ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद डिटेल्स एंटर करें और अगले पर क्लिक करें। फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।आपका आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा। पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरतों के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.