यहां निकली है ड्राइवर और ग्रेड 4 की 50 सरकारी नौकरियां, सैलरी 60 हजार रुपये तक

93


ग्रेड 4 और ड्राइवर सरकारी नौकरियों की इच्छा रखने वाले युवा बेरोजगारों के लिए खुशखबरी। असम राज्य सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने नये बने जिलों साउथ सालमारा मानकाचर, माजुली, चराईदेओ, होजाई और बिस्वनाथ में तैनाती के लिए ड्राइवर और ग्रेड 4 के कुल 50 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विभाग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या (HSE/APPTT/68/2019/7970) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया सोमवार, 7 दिसंबर को शुरू होनी है और उम्मीदवार 16 दिसंबर 2020 की मध्यरात्री तक ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

यहां देखें ड्राइवर और ग्रेड 4 के 50 पदो पर भर्ती के लिए विज्ञापन

जाने योग्यता मानदंड

डीएसएच असम ड्राइवर पदों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास चार पहिया वाहन (एलएमवी) चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए। वहीं, ग्रेड 4 पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं पास है। दोनो ही पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एसएससी, एसटी (पी), एसटी (एच) उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है।


इतनी मिलेगी सैलरी

ड्राइवर पदों के लिए 14,100 – 60,500 रुपये पे-स्केल और साथ में ग्रेड-पे 5,200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं, ग्रेड 4 पदों के लिए 14,100 – 60,500 रुपये पे-स्केल और साथ में ग्रेड-पे 3,900 रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

उम्मीदवार निदेशालय की वेबसाइट, dhs.assam.gov.in पर 7 दिसंबर 2020 को उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि डीएचएस असम ग्रेड 4 और ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन हेतु कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.