मेरठ में आज भर जमा हो हो रहे आफर लेटर, कल से कालेजों में ओपन मेरिट से प्रवेश शुरू

76


चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में स्‍नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्‍छुक छात्र- छात्राएं सोमवार को आफर लेटर जमा कर रहे हैं। कोविड की वजह से कई कालेज आनलाइन ही आफर लेटर जमा करा रहे हैं। इन आफर लेटर के आधार पर कालेजों में 24 नवंबर से प्रवेश शुरू हो जाएंगे।

विवि के पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले ऐसे छात्र जिन्‍होंने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है और अपने आफर लेटर नहीं जमा कराएं हैं। वह अब हर हाल में अपने लाग इन आइडी से ब्‍लैंक आफरलेटर कालेज में प्रवेश चाहते हैं वहां जमा कर रहे हैं। कालेज 24 नवंबर से अब दो दिसंबर तक प्रवेश लेंगे। कालेजों को दो दिसंबर तक सभी प्रवेश को विवि के पोर्टल पर कन्‍फर्म भी करना होगा।

अभी खाली हैं एक लाख से अधिक सीट

मेरठ और सहारनपुर मंडल के कालेजों में स्‍नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 10 हजार सीट अभी रिक्‍त है। जिस पर प्रवेश के लिए दूसरी ओपन मेरिट से कालेज अपनी मेरिट बनाकर प्रवेश लेंगे। शहर के एडेड कालेजों में भी अभी सीट रिक्‍त है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.