बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 600 से ज्यादा पदों के लिए 23 नवंबर तक करें अप्लाई

88

अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दरअसल, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल ( Indian Institute of Banking Personnel, IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत कुल 645 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में इन पदों पर योग्य और बैंक में नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है कि, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर, 2020 है। उम्मीदवार ध्यान दें कि आईबीपीएस की ओर से इस पोस्ट पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा को पास करना होगा। आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार एसओ एग्जाम 26 और 27 दिसंबर 2020 को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें एसओ मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा 30 जनवरी 2020 को होगी।


इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा ऑनलाइन नोटिफिकेशन

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन करें अप्लाई

IBPS SO 2020 Recruitment:वैकेंसी डिटेल्स


आईटी ऑफिसर स्केल 1- 20 पोस्ट, एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर- 485 पोस्ट, मार्केटिंग ऑफिसर- 60 पोस्टलॉ ऑफिसर- 50 पोस्ट,एचआर पर्सनल ऑफिसर स्केल- 7 पोस्टके पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

IBPS SO 2020 Recruitment: इन तिथियों का रखें ध्यान

IBPS SO 2020: नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख- 01 नवंबर 2020

IBPS SO रजिस्ट्रेशन शुरुआत होने की तारीख-2 नवंबर से 23 नवंबर 2020 तक


आवेदन शुल्क का भुगतान, सूचना शुल्क – 02 नवंबर से 23 नवंबर 2020 तक

IBPS SO एडमिट कार्ड डाउनलोड तिथि- दिसंबर 2020

IBPS SO रिजल्ट डेट- जनवरी 2021

IBPS SO मेंस एडमिट कार्ड- जनवरी 2021 डाउनलोड

आईबीपीएस एसओ मेंस एग्जाम डेट- 24 जनवरी, 2021

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 2020-21 के परिणाम की घोषणा- फरवरी 2021

IBPS SO इंटरव्यू एडमिट कार्ड तिथि 2020-21

IBPS SO प्रोविजिनल अलॉटमेंट 2020-2021- अप्रैल 2021

Get real time updates directly on you device, subscribe now.