बिहार में 50 फीसदी क्षमता के साथ आज से खुले कॉलेज, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

89


बिहार में स्कूलों के खुलने के बाद कॉलेजों को खोलने की अनुमति भी दे दी गई है। इसके अनुसार आज से यानी कि बुधवार, 17 फरवरी, 2021 से 50 फीसदी क्षमता के साथ काॅलेज खोल दिए गए हैं। इस दौरान रेग्यूलर कक्षाएं लगाई जाएंगी लेकिन महज 50 फीसदी ही छात्र कक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने कॉलेज स्तर पर कक्षाओं को नियमित रूप से खोलने के निर्देश हाल ही में जारी किए थे। इस दौरान केवल 50 फीसदी स्टूडेंट्स ही कक्षाओं में शामिल होने के निर्देश दिए थे। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचने के सख्त नियमों का पालन करने के लिए कहा गया था।

वहीं इसके पहले, अंतिम वर्ष के छात्रों को नियमित कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी गई थी जबकि सेकेंड और थर्ड ईयर के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। लेकिन अब इनके लिए भी रेग्यूलर कक्षाओं की अनुमति दे दी गई है। वहीं इस निर्णय के बाद पटना विश्वविद्यालय, मगध महिला कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, बीएन कॉलेज, वनजी महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेजों ने बुधवार से नियमित कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयारी कर ली है। इस संबंध में डीन एनके झा ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि सभी कॉलेजों को इस संबंध में सूचित किया है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को दो समूहों में बांटकर अल्टरनेट दिनों में काॅलेज आने के लिए कहा है। इसके अलावा संक्रमण से बचने के लिए हर प्रत्येक कक्षा में हैंड सैनिटाइटर रखने का प्रावधान किया है और बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था को भी बनाए रखा जाएगा।इस बीच, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और पटना वीमेंस कॉलेज के अलावा कई निजी कॉलेजों ने पिछले हफ्ते ही छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थींं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.