फाइनल T20 मैच में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI, इन्हें मिलेगी जगह

76


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला मंगलवार 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज को 2-0 से जीत चुकी भारतीय टीम चाहेगी कि टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सूपड़ा साफ किया जाए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की निगाहें टेस्ट सीरीज से पहले लय हासिल करने के साथ-साथ सम्मान की लड़ाई जीतने पर होंगी।

भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि कप्तान विराट कोहली अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे। हालांकि, कप्तान कोहली तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगे, क्योंकि चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनका लय में आना जरूरी है। ऐसे में दीपक चाहर को आखिरी टी20 मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है, जबकि बुमराह, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर के साथ तेज गेंजबाजी की कमान संभालेंगे।


भारतीय टीम शिखर धवन और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी के साथ बनी रहेगी। विराट कोहली, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करेंगे, जबकि वॉशिंग्टन सुंदर और युजवेंद्र चहल स्पिन के विकल्प अच्छे हैं। उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम में कप्तान आरोन फिंच की वापसी हो सकती है। सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान फिंच कुछ परेशानी के चलते खेल नहीं पाए थे। उनकी जगह टीम के कप्तान मैथ्य वेड थे। कंगारू टीम नैथन ल्योन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की कोशिश करेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मोइजेज हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एडम जंपा और एंड्रयू टाय।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.