पीके रॉय में पीजी पढ़ाई शुरू कराने को छात्र चलाएंगे अभियान

128


शहर के प्रीमियर कॉलेज पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई बंद है। फिर से पीजी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर छात्रों ने अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। योजना के तहत सभी छात्रों से एक फॉर्म भरवा कर प्राचार्य को सौंपा जाएगा। ताकि इस दिशा में कदम बढ़ सके। यहां के बच्चों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए कहीं अन्य नहीं जाना पड़े।

स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराने की मांग आजसू छात्र संघ ने की है। सरायढेला में आजसू छात्र संघ की हुई बैठक में महाविद्यालयों के छात्रों से जुड़ी समस्याओं एवं बेहतर पठन – पाठन के लिए उचित व्यवस्था एवं हर महाविद्यालयों में स्वच्छ शैक्षणिक माहौल बनाने को लेकर चर्चा की गई। संघ के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रभारी हीरालाल महतो के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में पीके रॉय कॉलेज में बंद स्नातकोत्तर की पढ़ाई फिर से शुरू कराने को लेकर एक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि पिछले 34 वर्षो से इस कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई चल रही थी। जिसे बंद कर दिया गया। इसके लिए जन आवेदन पत्र संग्रह किया जाएगा। इसकी शुरुआत रविवार से की जा रही है। इसके तहत एक फॉर्म बनाकर सभी छात्रों के बीच बांटा गया। इस फॉर्म को भरकर सभी छात्र सोमवार से संघ को समर्पित करेंगे। छात्रों से मिले सभी फॉर्म को एक ज्ञापन के रूप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके सिन्हा को सौंपा जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर से कॉलेज में संघ की ओर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। बैठक में विशाल महतो, आकाश महतो, राजू बेसरा, गौतम धीवर, मनीष, आनंद समेत अन्य उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.