दूसरी चयन सूची जारी, इन 36590 उम्मीदवारों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, काउंसलिंग 2 दिसंबर से

131


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा उत्तर प्रदेश 69000 सहायक अध्यापक भर्ती 2019 के अंतर्गत दूसरी चयन सूची जारी कर दी गयी है। परिषद द्वारा सोमवार, 30 नवंबर 2020 को जारी दूसरे चरण की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग के लिए चयनित उम्मीदवारों के आवंटित जिलों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए कुल 36590 का चयनित किया गया है। यूपी 69000 असिस्टेंट टीचर भर्ती 2019 के अंतर्गत सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपना नाम परिषद की द्वारा जारी चयन सूची में ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

यूपी 69000 असिस्टेंट टीचर भर्ती 2019 – सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट यहां देखें


काउंसलिंग 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक

परिषद द्वारा जारी दूसरी चयन सूची में दी गयी सूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए 2 दिसंबर से 4 दिसंबर 2020 के बीच उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को अपने आवंटित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार जनपदीय चयन समिति के समक्ष काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पहली चयन सूची 10 नवंबर को जारी की गयी थी। पहली चयन सूची में कुल 31277 उम्मीदवारों को शामिल किया गया था।

उत्तर प्रदेश 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अधिसूचना दिसंबर 2018 में जारी हुई थी और आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर तक चली थी। परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2019 को किया गया था। परीक्षा के लिए ‘आंसर की’ 8 जनवरी 2019 को जारी हुई थी और संशोधित ‘आंसर की’ 9 मई 2020 को जारी की गयी थी। वहीं, ज्वाइनिंग की प्रक्रिया 18 मई से 28 मई 2020 तक चली थी। हालांकि, विभिन्न स्तरों पर उच्चतम न्यायालय और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर हुई याचिकाओं के चलते चयन प्रक्रिया में देरी हुई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.