तारक मेहता…’ के लेखक ने की आत्महत्या, परिवार को ब्लैकमेलिंग का शक

112


कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक अभिषेक मकवाना ने आत्महत्या कर ली हैl उनके परिवार को लगता है कि कर्ज लेने के बाद अभिषेक को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा थाl अभिषेक मकवाना तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक थेl उनके परिवार का आरोप है कि वह साइबर अपराध का शिकार हुए थे और लगातार ब्लैकमेल किए जा रहे थेl

परिवार ने यह भी दावा किया कि उन्हें लगातार फोन पर धमकियां मिल रही थी और ऋण चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, जो अभिषेक ने लिया थाl खबरों के अनुसार 27 नवंबर को अभिषेक ने मुंबई स्थित अपने घर पर जान दे दीl उनके सुसाइड नोट में किसी भी वित्तीय परेशानी का दावा नहीं किया गया थाl उनके भाई का कहना है कि उन्हें वित्तीय गड़बड़ी के बारे में जानकारी अभिषेक के निधन के बाद मिली, जब इसे लेकर उन्हें फोन आने लगेl

अभिषेक के भाई का कहना है, ‘मैंने मेरे भाई के गुजर जाने के बाद उनके मेल चेक किएl मुझे कई फोन अलग-अलग नंबर से आ रहे थे और उनके द्वारा लिए गए ऋण को चुकाने का दबाव बनाया जा रहा थाl एक कॉल बांग्लादेश के नंबर से आया थाl वही एक कॉल म्यानमार के नंबर से आया हैl जबकि अन्य कॉल भारत के कई प्रदेशों से आए थेl उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे एक बात समझ में आई कि मेरे भाई ने कोई छोटा लोन लिया था किसी ‘इजी लोन’ एप से जो कि बहुत ही ज्यादा ब्याज दर लगाता थाl इसके बाद मैंने उनके लेनदेन की जांच की तो पाया कि वह लगातार मेरे भाई को कुछ पैसा भेज रहे थे, जबकि मेरे भाई ने लोन के लिए अप्लाई भी नहीं किया थाl इस ऋण पर ब्याज 30% थाl’

मुंबई स्थित चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हैl अधिकारी का कहना है कि परिवार ने पुलिस को फोन नंबर उपलब्ध करा दिए हैं और वे बैंकों के लेनदेन की जांच कर रहे है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.