गुरु गोबिंद सिंह जी की पंथ को देन’ विषय पर विशेष वेबीनार करवाया

105


जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सुधार में उच्चशिक्षा विभाग पंजाब की सरपस्ती में गुरु गोबिंद सिंह स्ट्डी क्लब की ओर से ‘गुरु गोबिंद सिंह जी की पंथ को देन’ विषय पर विशेष वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर डा. इंद्रजीत सिंह वासू, पूर्व प्रोफेसर श्री गुरु अंगद देव इंस्टीट्यूट आफ रिलियजस स्टडीज निशान-ए-सिखी, खंडूर साहिब जिला तरनतारन विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।

इस मौके पर कालेज प्रिसिपल डा. प्रगट सिंह गरचा ने मुख्य मेहमान डा. इंद्रजीत सिंह वासू का स्वागत किया। प्रिसिपल गरचा ने कहा कि ऐसे समय में अध्यात्मिकता से जुड़ना हमें जिदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा व हौंसला देता है। अपने लेक्चर में डा.इंद्रजीत सिंह वासू ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर नजर मारी और उनके द्वारा दी शिक्षाओं को सरल रूप में समझाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कुछ सवाल भी पूछे, जिसका डा. इंद्रजीत सिंह वासू ने बहुत खूबसूरती से जवाब दिया है। अंत में कालेज के सहायक प्रोफेसर डा. रूपिदरजीत कौर ने मुख्य मेहमानों व सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। कालेज के सचिव डा. एसएस थिद ने कालेज के स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.