कोरोना के खिलाफ जंग हुई तेज, देश में अब तक रिकॉर्ड 13 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की हुई कोविड जांच

94

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कहा कि हर दिन 10 लाख से अधिक कोविड जांचें करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ भारत ने 10 दिनों में एक करोड़ परीक्षण सफलतापूर्वक किए। मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को कोरोना पॉजिटिविटी रेट सात फीसद से कम 6.93 देखी गई। लगातार बड़ी संख्‍या में हो रही कोविड जांचों का ही नतीजा है कि यह रोजाना 4.34 फीसद पर बनी हुई है। बड़े पैमाने पर हो रही जांचों से संक्रमण पर लगाम लगाने में मदद मिली है।


देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि लोगों के ठीक होने की दर 93.67 फीसद हो गई है। देश में बीते 24 घंटे में 46,232 नए मामले सामने आए जबकि 564 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,32,726 तक पहुंच गई है। शनिवार को लगातार 11वें दिन देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम देखी गई।

मौजूदा वक्‍त में देश में 4,39,747 मरीज उपचाराधीन हैं जो संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का 4.86 फीसद है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक महाराष्ट्र में 155 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में 118, पश्चिम बंगाल में 50, केरल में 28, हरियाणा में 25 तथा उत्तर प्रदेश में 20 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्‍यादा 46,511 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.