किसान का बेटा बनेगा डॉक्टर, नीट मेरिट में प्रदेश में पाया पांचवां स्थान

103


धर्मशाला के साई कोचिंग सेंटर श्यामनगर का छात्र राहुल आइजीएमसी शिमला में मेडिकल की पढ़ाई करेगा। जिला चंबा के दुगर्म क्षेत्र पांगी के कुठल गांव के राहुल ने नीट परीक्षा पास की है और हिमाचल की रैंकिंग में उसने पांचवा रैंक लिया है। इसके आधार पर राहुल को आइजीएमसी शिमला में सीट मिल गई है। राहुल के पिता एक किसान है तथा माता अमरदेई मनरेगा काम करते हैं। राहुल के दादा का सपना रहा है कि वह अपने पोते को एक डाक्टर बनाए और आज वो सपना सच होने जा रहा है। राहुल का कहना है कि उनका लक्ष्य अब अच्छा डाक्टर बनकर राज्य के अति जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।

उधर, साई कोचिंग सेंटर धर्मशाला के चेयरमैन राज राणा ने बताया कि राहुल एक मेहनती छात्र हैं, उन्होंने उसे बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि राहुल ने साई कोचिंग के साथ-साथ समस्त पांगी व चंबा के लोगों का नाम रोशन किया है। उन्होंने बॉयालॉजी की अध्यापक आरती शर्मा, राबीजा, रोना व निदेशक पवन ठाकुर को बधाई दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.