करण जोहर की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली उच्च न्यायालय ने धर्मा प्रोडक्शन को भेजा समन

113


निर्माता और निर्देशक करण जोहर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ जबसे रिलीज हुई है, तब से वह विवादों में है। इस फिल्म को लेकर इंडियन एयर फोर्स पहले ही आपत्ति जता चुका थाl अब इंडियन सिंगर राइट एसोसिएशन (इसरा) ने फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जोहर की प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ एक केस फाइल किया हैl

इसमें इसरा ने शिकायत की है कि गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में परफॉर्मेंस को कमर्शियली यूज किया गया हैl इसके चलते उन्हें रॉयल्टी मिलनी चाहिएl बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय ने करण जोहर की धर्मा प्रोडक्शन को इसरा द्वारा दायर किए गए याचिका के बाद समन जारी किया हैl सिंगर एसोसिएशन का कहना है, ‘फिल्म राम लखन का गाना ए जी ओ जी, फिल्म खलनायक का गाना चोली के पीछे क्या है और फिल्म कुछ कुछ होता है का गाना साजन जी घर आए को कमर्शियली यूज किया गया हैl’

इसपर बचाव पक्ष ने कहा है, ‘यह परफॉर्मेंस लाइव नहीं थेl इसके चलते इसमें रॉयल्टी का कोई मामला नहीं बनता हैl’ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि गाने के लाइसेंस म्यूजिक कंपनी से लिए गए थेl इसकी अगली हीरिंग 21 मार्च को रखी गई हैl गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में फिल्म अभिनेत्री जान्हवी कपूर की अहम भूमिका थीl इसमें पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी थेl फिल्म भारत की पहली इंडियन एयर फोर्स पायलट की कहानी पर आधारित हैl

फिल्म निर्देशक करण जोहर कई कारणों से खबरों में हैl हाल ही में उन्हें एनसीबी ने एक नोटिस जारी किया था और उनसे उनके घर हुई पार्टी के बारे में भी पूछा थाl जिसमें वह कई कलाकारों के साथ नजर आ रहे थेl इस पार्टी के बारे में यह खबर थी कि इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया थाl इसपर करण जोहर ने सफाई भी दी थीl

Get real time updates directly on you device, subscribe now.