ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं दोहरे शतक, सबसे बड़ी पारी वीवीएस लक्ष्मण के नाम

107


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज हमेशा ही काफी रोमांचक रहा है और टीम इंडिया के लिए कंगारू टीम के खिलाफ खेलना कभी आसान नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा ही एक मजबूत विरोधी टीम रही है और टीम में एक से बढ़कर एक खतरनाक गेंदबाज अलग-अलग दौर में रहे हैं ऐसे में उनके खिलाफ रन बनाना एक बड़ी उपलब्धि है। टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, लेकिन उससे पहले जरा बात कर लेते हैं कि किस भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली है।

टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर है। लक्ष्मण ने साल 2001 में एतिहासिक कोलकाता टेस्ट मैच में कंगारू टीम के खिलाफ 281 रन की पारी खेली थी और मैच में जीत भी दर्ज की थी। उनकी ये पारी भारत की तरफ से टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रही है और ये रिकॉर्ड अब तक बरकरार है।

भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सिर्फ पांच बल्लेबाजों ने ही टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की है। इसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा और एम एस धौनी शामिल हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 241 रन की पारी खेली थी तो वहीं वीवीएस ने 281 रन की पारी खेली थी। राहुल द्रविड़ भी कंगारू टीम के खिलाफ दोहरा शतक लगाते हुए 233 रन की पारी खेल चुके हैं तो वहीं पुजारा ने इस टीम के विरुद्ध 204 रन की पारी खेली थी। एम एस धौनी भी कंगारू टीम के विरुद्ध दोहरा शतक लगा चुके हैं और 224 रन की पारी खेल चुके हैं।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज-

वीवीएस लक्ष्मण- 281 रन

सचिन तेंदुलकर- 241* रन

राहुल द्रविड़- 233 रन

एम एस धौनी- 224 रन

चेतेश्वर पुजारा- 204 रन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.