उत्तरप्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स हटवाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्य को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सराहा

33

 उत्तरप्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखने के लिए उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स को हटवाने की अपील की थी। बिना किसी बल प्रयोग से 12 हजार से अधिक धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर्स को हटाया गया है

लखनऊ (डीएन24 संवाददाता)। देश के अन्य राज्यों में इन दिनों धार्मिक स्थल (मंदिर व मस्जिद) से लाउडस्पीकर्स को हटवाने को लेकर जहां तमाम तरह से विवाद हो रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर 12 हजार से अधिक धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर्स को उतारा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस अपील के व्यापक प्रभाव को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख ने भी जमकर सराहा है। उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखने के लिए उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर्स को हटवाने की अपील की थी। बिना किसी बल प्रयोग से 12 हजार से अधिक धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर्स को हटाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कदम के कायल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे भी हो गए हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश में मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर्स हटाने के प्रयास के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ तारीफ की है। यूपी में योगी आदित्यनाथ की एक अपील पर हजारों धार्मिक स्थल से उनके कर्ताधर्ता ने या तो लाउसस्पीकर्स हटा दिए या फिर इतनी कम ध्वनि से बजा रहे हैं, जिससे कि किसी को परेशानी ना हो। उन्होंने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। राज ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा उन्हें भोगी बताया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर हटवाने के मामले में जिस तरह से आगे बढ़कर सबको साथ लेते हुए कदम उठाया है, वह काबिलेतारीफ है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इस कदम के लिए न सिर्फ योगी आदित्यनाथ सरकार को बधाई दी है, बल्कि यह भी कहा है कि बदकिस्मती है कि महाराष्ट्र में हमारे पास योगी नहीं भोगी हैं। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ट्वीट किया कि धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी आदित्यनाथ सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं। उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे करीब 11 हजार अवैध लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। इसके अलावा 35 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों की आवाज (वॉल्यूम) कम कराई गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के 2018 के आदेश का अनुपालन कराए जाने के लिए शासन के निर्देश पर की गई है। अभियान के तहत अब तक 40 हजार बैठकें धर्मगुरुओं व धर्मस्थल की समितियों के साथ थाने स्तर पर की गई हैं। इन बैठकों में हुए आपसी समन्वय के तहत धार्मिक स्थलों पर लगे 10,923 अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं और 35,221 की ध्वनि मानक के अनुसार निर्धारित कराई गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.