आज लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

102


सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन ईंधन की कीमतों में बदलाव किया है। दिल्ली में जहां पेट्रोल 7 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया तो डीजल में भी 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.53 रुपये पर तो डीजल 71.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.53 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 88.23 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.43 और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 84.53 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.00, रांची में 81.12, लखनऊ में 81.92 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

वहीं, अगर डीजल की बात करें तो आज दिल्ली में डीजल 71.25 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 74.82, मुंबई में 77.73 और चेन्नई में एक लीटर डीजल 76.72 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो नोएडा में डीजल 71.73, लखनऊ में 71.66 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। आप इसकी जानकारी SMS के जरिये ले सकते हैं।


उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर के बाद सीधे 20 नवंबर को पेट्रोल के मूल्य में किसी तरह का बदलाव देखने को मिला। डीजल की बात करें तो इसके मूल्य में दो अक्टूबर के बाद कोई परिवर्तन नहीं हुआ था। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमत और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तेल की कीमतों में संशोधन करते हैं। हालांकि, स्थानीय टैक्स या वैट की दर अलग होने से हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। सरकारी तेल विपणन कंपनियां शुक्रवार से ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.