सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने पूजा में लिया भाग, 8 मार्च से शुरू होगी शूटिंग

41


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू होने को लेकर आयोजित पूजा में भाग लिया हैl यह फिल्म 8 मार्च से शूट होना शुरू होगीl सलमान खान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग करते नजर आएंगेl इस फिल्म की शूटिंग 8 मार्च से मुंबई में होगीl

फिल्म ‘टाइगर 3’ के सभी मुख्य कलाकारों ने यशराज स्टूडियो में आयोजित पूजा में भाग लियाl यह पूजा हर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले की जाती हैl इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैंl यह उनकी पहली इतनी बड़ी फिल्म होगीl

इस बारे में बताते हुए सूत्रों ने कहा, ‘सलमान खान यशराज फिल्म स्टूडियो में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग करने के लिए आए थेl हमें बस इतना पता है कि यशराज सबसे बड़ी जासूसी फिल्म बनाने जा रहा है और सलमान खान और शाहरुख खान एक-दूसरे की फिल्मों में नजर आ रहे हैंl अब सलमान स्टूडियो में आ ही रहे है तो ‘टाइगर 3′ की टीम ने उसी दिन पूजा का आयोजन किया और उन्होंने कटरीना कैफ, मनीष शर्मा और इमरान हाशमी को भी पूजा में आमंत्रित किया था।’

सलमान खान फिल्म अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl हाल ही में वह बिग बॉस 14 होस्ट करते नजर आते थेl अब यह समाप्त हो गया हैl सलमान खान ने इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान में स्पेशल अपीयरेंस दिया हैl सलमान खान अब फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगेl इस फिल्म के पहले दो भाग में वह नजर आ चुके हैl दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया थाl सलमान खान इन दिनों एक्शन से भरपूर फिल्में अधिक कर रहे हैंl सलमान खान की एक्शन सभी को पसंद आती हैl

Get real time updates directly on you device, subscribe now.