शादी के दो महीने बाद ही गौहर खान के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन

61


‘बिग बॉस 7’ की विनर एक्ट्रेस गौहर खान के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। गौहर के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है। वह पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। इसी की वजह से जफर पिछले एक सप्ताह अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन वह ​जिंदगी की जंग हार गए और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जफर अहमद के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर गौहर की खास दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

गौहर खान ने बीते दिनों ने अपने पिता की कई तस्वीरें शेयर कर फैंस से उनके पिता के लिए दुआ करने की अपील की थी। लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। गौहर की दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गौहर और उनके पिता की कई खूबसूरत यादें सिमटी हुई हैं।

A post shared by Preeti Simoes (@preeti_simoes)

इस वीडियो में आप देख सकते है कि गौहर अपने पिता और मां के लिए 100 वर्षों की जिंदगी की कामना कर रही हैं। वहीं कई ऐसी खबसूरत तस्वीरें भी इस वीडियो में हैं जब गौहर ने अपने पिता के साथ खास पल बिताया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति सिमोस ने लिखा, ‘मेरे गौहर के पापा… वो शख्स जिससे मैंने प्यार किया… जो गर्व से जिए… और हमेशा गर्व से याद किए जाएंदे। परिवार को प्यार और ताकत।’

आपको बता दें कि हाल ही में गौहर खान ने अस्पताल से अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही वह अपने पिता के जल्द ठीक होने की दुआ भी मांग रही थीं। उन्होंने कुछ दिन पहले पिता का हाथ पकड़े हुए फोटो शेयर की थी और लिखा था, ‘मेरे पापा, मेरी लाइफलाइन। अल्लाहू हाफिजू।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.