विदेश में रहने वाले भारतीयों की मदद के लिए उमंग ऐप का अंतरराष्ट्रीय संस्करण लांच किया गया
अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, न्यूजीलैंड समेत कुछ चुनिंदा देशों के लिए सोमवार को उमंग ऐप का अंतरराष्ट्रीय संस्करण लांच किया गया है। सूचना एवं तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐप को लांच करते हुए बताया कि इससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों, एनआरआइ, विदेश में भारतीय पर्यटकों को किसी भी समय सरकारी मदद मुहैया कराई जा सकती है। उमंग ऐप का पूरा नाम ‘यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू एज गर्वनेंस’ ऐप है। यह अकेला ऐसा प्लेटफार्म है जो पैन-इंडिया की ई-गर्वेनेंस से जुड़ी सभी सुविधाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराता है।
इसके जरिये केंद्र सरकार से लेकर स्थानीय निकाय से मिलने वाली हरेक सुविधा या सेवा को इस ऐप की मदद से हासिल किया जा सकता है। उमंग अब अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, नीदरलैंड्स, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में काम करने के लिए उपलब्ध होगा। यह ऐप पूरी दुनिया को भारत की संस्कृति से परिचित कराने में भी सहायक होगा। प्ले स्टोर से इन विशिष्ट देशों में उमंग ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।