रेलवे ने कैंसल की कई ट्रेनें, सफर करने का है प्लान तो पढ़ें ये खबर

71


चक्रवात निवार के चलते इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को रद कर दिया है। अगर आपने ने भी आज से 28 नवंबर तक यात्रा का प्लान बनाया है तो एक बार ट्रेन का स्टेटस जरूर करें। इसके बाद ही घर से निकले, ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। दक्षिणी रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि आज के लिए दो, गुरुवार के लिए तीन और 28 नवंबर के लिए एक ट्रेन को रद कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है।

25 नवंबर को रद ट्रेनें

ट्रेन नंबर 06011, कन्याकुमारी – निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 05119, रामेश्वरम-मडुवाडीह स्पेशल ट्रेन

26 नवंबर को रद ट्रेनें

ट्रेन नंबर 02606,न नंबर 02606,कराईकुडी चेन्नई- चेन्नई एग्मोर, कराईकुडी स्पेश्ल

ट्रेन नंबर 02636/02635, मदुरै- चेन्नई एग्मोर, मदुरै स्पेशल


ट्रेन नंबर 06795/06796 चेन्नई एग्मोर – तिरुचिरापल्ली, चेन्नई एग्मोर स्पेशल

28 नवंबर को रद ट्रेन

ट्रेन नंबर 06012, निजामुद्दीन- कन्याकुमारी स्पेश्ल ट्रेन

आंशिक रूप से रद ट्रेनें

ट्रेन नंबर 06232, मैसूरु- मयिलाडुतुरई स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर को तिरुचिरापल्ली से मयिलाडुतुरई तक नहीं चलेगी। यह ट्रेन मैसूरु से तिरुचिरापल्ली के बीच चलेगी।


ट्रेन नंबर 06231, मयिलाडुतुरई- मैसूरु स्पेश्ल 26 नवंबर को मयिलाडुतुर से तिरुचिरापल्ली तक नहीं चलेगी। यह ट्रेन तिरुचिरापल्ली से मैसूरु के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 06188, एर्नाकुलम-कराईकल स्पेशल 25 नवंबर को तिरुचिरापल्ली से कराईकल के बीच नहीं चलेगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम से तिरुचिरापल्ली तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 06187, कराईकल- एर्नाकुलम स्पेश्ल 26 नवंबर को कराईकल और तिरुचिरापल्ली के बीच नहीं चलेगी। यह ट्रेन तिरुचिरापल्ली से एर्नाकुल तक चलेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.