मिर्जापुर में मारपीट करने वाले 6 गिरफ्तार: पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में किया पेश,  दुकान में घुसकर युवकों को पीटा था

5

847f9227 c329 4e30 8ac3 d481e2d2b7df 1680437777641

मिर्जापुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर के सेप्टन मिल बथुआ तिराहा के पास दुकान में घुसकर मारपीट व धमकी देने के आरोप में 6 युवकों को गिरफ्तार किया। पीड़ित दुकानदार शिव कुमार जायसवाल की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। वारदात को शुक्रवार को देर शाम अंजाम दिया गया था। ऑटो चालक को दुकान मालिक ने आगे बढ़ने को कहा था। इसी बात को लेकर गोल बंद होकर दुकान में मारपीट की गई थी।

शनिवार को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक व अन्य अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को निर्देश दिया था। क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद कुशवाहा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस व एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रविवार को भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें अजय सोनकर पुत्र तेजई, अनिल सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर, विकास सोनकर पुत्र तेजू सोनकर निवासीगण काजी तालाब थाना कोतवाली कटरा, छोटू सोनकर पुत्र कुल्लुर सोनकर बैरहवा, सोनू यादव पुत्र कान्ता यादव ककरहवा नई बस्ती तथा राहूल सोनकर पुत्र पप्पू सोनकर शीतला माता मन्दिर बथुआ को गिरफ्तार किया। विधिक कार्यवाही करते हुए युवकों को न्यायालय के बाद जेल भेजा गया।

एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया
दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया। टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज चौकी प्रभारी मण्डी समिति एवं SOG प्रभारी माधव सिंह पुलिस टीम के साथ शामिल थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.