बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 8 के M-cap में हुई कुल 1.23 लाख करोड़ रुपये की गिरावट

46


बीते हफ्ते सेंसेक्स की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है। शेयर बाजार में गिरावट के चलते कंपनियों के एम-कैप में यह गिरावट आई है। पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 फीसद की गिरावट आई है। वहीं, बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।

बीते हफ्ते टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सबसे अधिक गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में दर्ज हुई। इसका बाजार मूल्यांकन 44,672.14 करोड़ रुपये घटकर 11,52,770.11 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,964.99 करोड़ रुपये घटकर 8,47,754.65 करोड़ रुपये रह गया है।

बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,146.38 करोड़ रुपये घटकर 4,31,177.44 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,273.56 करोड़ रुपये घटकर 5,12,473.46 करोड़ रुपये रह गया।


एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 9,408.05 करोड़ रुपये घटकर 4,92,908.61 करोड़ रुपये रह गया है। इसके अलावा इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 7,735.21 करोड़ रुपये घटकर 5,50,100.64 करोड़ रुपये रह गया है।

बजाज फाइनेंस का एम-कैप बीते हफ्ते 4,667.04 करोड़ रुपये घटकर 3,31,365.79 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,803.1 करोड़ रुपये घटकर 3,83,777.06 करोड़ रुपये रह गया है।


इसके विपरीत बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 24,914 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे यह बढ़कर 13,18,952.34 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 5,488.63 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,56,404.36 करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष पर रही। इसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एसबीआई (SBI) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.