पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि को लेकर नाराजगी, साइकिल चलाकर अपने दफ्तर पहुंचे उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा

117


दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ोतरी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होना जारी है। इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की कड़ी में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा साइकिल चलाकर खान मार्केट से अपने कार्यालय पहुंचे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी को लेकर विरोध जताने के लिए वह साइकिल से अपने कार्यालय पहुंचे, इस दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रॉबर्ट वाड्रा ने मास्क भी लगाया हुआ था।

गौरतलब है कि दिल्ली में 22 फरवरी यानी सोमवार को पेट्रोल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। पेट्रो की कीमत जहां 90.58 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 80.97 रुपये प्रति लीटर है। उधर, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को पेट्रोल 97.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.