पंचायती राज मंत्री ने RSS कार्यकर्ताओं को कहा गुंडा: मोतिहारी पहुंचे थे मुरारी प्रसाद गौतम, BJP पर जमकर साधा निशाना

9

6f258e71 44a5 4f47 b529 d60f70eaf718 1680438544256

मोतिहारीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे पंचायती राज मंत्री

चुनावी वर्ष शुरू होने के साथ ही बिहार में नेताओ का दौरा तेज हो गया, इस दौरान एक दूसरे पर बयानबाजी भी तेज हो गई है। आज यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह का नवादा में दौरा था, जहा से बिहार के महा गठबंधन के सरकार पर जम कर निशाना साधा, इस दौरान मोतिहारी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने गृह मंत्री के यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब भी गृह मंत्री आते है और बिहार का माहौल खराब कर चले जाते है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हमेशा कहते आ रहे है कि एरिया में जायेंगे उस एरिया में विवाद करा देते है।

बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना

मंत्री ने कहा की हम भी सासाराम से ही आते हैं। गृह मंत्री का वहां दौराा था, इस दौरान रामनवमी के दौरान वहा बीजेपी और आरएसएस के गुंडे जो बिहार में फैले हैं, उनके द्वारा किया ये सब जा रहा है। इतना पर ही नहीं रुके आगे कहा कि पूरे बिहार में जो आरएसएस और भाजपा के गुंडे फैले हुए हैं। उन्ही के द्वारा सासाराम और नवादा में दो समुदाय के बीच हिंसा हुआ है। उसके पीछे इनके ही गुंडों का हाथ है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Get real time updates directly on you device, subscribe now.