जेई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी, करें चेक
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा 29 नवंबर को आयोजित की जाने वाली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर और 6 दिसंबर को किया जाना है। फिलहाल, 29 नवंबर को आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी गए हैं। वहीं, 6 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 नवंबर को जारी किए जाने हैं।
इन स्टेप से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
29 नवंबर को आयोजित की जाने वाली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां उम्मीदवार संबंधित परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से एक नया पेज खुलेगा। यहां कैंडिडेट एग्जाम सेलेक्ट कर अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज करें और Get Admit Card पर क्लिक करें। अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
बता दें कि इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) की कुल 1219 रिक्तियां भरी जानी हैं। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1114 पद व अनुसूचित क्षेत्र के 105 पद शामिल हैं। बता दें कि पूर्व अधिसूचना के तहत कुल 1095 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई थी। हालांकि, इसे बाद में संशोधित करके रिक्तियों की संख्या 1219 की गई। 29 नवंबर को परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाना है।