जब शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से कहा, ‘महंगे उपहार देकर मुझे रिझाने का प्रयास ना करो’

100


फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के साथ शादी से पहले रिश्ता जोड़ने को लेकर झिझक रही थी क्योंकि वह उनके साथ अपनी दोस्ती खराब नहीं करना चाहती थीl अपनी शादी की वर्षगांठ पर शिल्पा ने एक इंटरव्यू में याद कर कहा कि उन्होंने पति राज कुंद्रा से शादी के पहले कहा था, ‘मुझे रिझाने की कोशिश बंद करोl’ शिल्पा शेट्टी और उनके व्यापारी पति राज कुंद्रा की शादी को 11 वर्ष हो गए हैंl दोनों ने 2009 में शादी की थीl अब उनके दो बच्चे हैं, जिनके नाम वियान और बेटी समीशा हैl

शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अपनी डेटिंग टाइम के बारे में बताया थाl राज कुंद्रा उस समय अपने तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे थेl शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि जब उन्हें पता चला कि राज कुंद्रा विवाहित है, तो उनका दिल टूट गया थाl जब वह पहली बार राज कुंद्रा से मिली थी, तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि राज कुंद्रा अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैंl शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘4 महीने बाद जब मैं लंदन गई तब राज कुंद्रा ने मुझे उनके घर पर रुकने के लिए कहा थाl तब मैं उनके बैचलर पैड के बारे में सुनकर अचंभित रह गई थीl इसके बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उनका तलाक हो रहा हैl’

शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा ने उन्हें महंगे उपहार देकर रिझाने का प्रयास किया लेकिन वह झिझक रही थी क्योंकि वह राज कुंद्रा के साथ अपनी दोस्ती खराब नहीं करना चाहती थीl राज उन्हें वर्षाचे का बैग दे रहे थे और रिझाने का प्रयास कर रहे थेl शिल्पा कहती है, ‘उन्होंने मुझे तीन एक ही स्टाइल के तीन अलग कलर के बैग भेजे थे और मैं चकित रह गई थीl वह लगातार मुझ पर डोरे डाल रहे थे लेकिन मैंने उन्हें रुकने के लिए कहा क्योंकि मैं उनके साथ अपनी दोस्ती खराब नहीं करना चाहती थीl इसके अलावा मैं लंदन शिफ्ट नहीं होना चाहती थी लेकिन मैं शादी करने के लिए उस समय मरी जा रही थीl’

इसके बाद शिल्पा को पता चला कि राज में मुंबई में एक प्रॉपर्टी खरीदी है ताकि वह अपना व्यापार मुंबई में ला सकेंl शिल्पा शेट्टी को हाल ही में सरोगेसी के माध्यम से बेटी हुई हैl उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दोबारा मां बनने के बारे में बात भी की हैl

Get real time updates directly on you device, subscribe now.