एक दूजे हुए गौहर ख़ान और ज़ैद दरबार, देखें निकाह सेरेमनी की तस्वीरें

79


मुक़र्रर वक्त और तारीख़ के मुताबिक एक्ट्रेस गौहर ख़ान और ज़ैद दरबार का निकाह हो गया है। गौहर और ज़ैद के निकाह सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ गईं हैं जो आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं। इन फोटोज़ में ज़ैद और गौहर स्टेज पर साथ में खड़े नज़र आ रहा है। गौहर ने अपने निकाह में क्रीम कलर का ग़रारा पहना था, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वैलिरी कैरी की थी। तो वहीं ज़ैद ने भी निकाह में क्रीम रंग की शेरवानी पहनी है। ज़ैद जहां शेरवानी में काफी रॉयल लुक में नज़र आरहे हैं तो वहीं गौहर भी क्रीम ग़रारे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.